फ़िल्म: परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण (2018)
संगीतकार: सचिन-जिगर
गीतकार: वायु
गायक/गायिका: दिव्या कुमार
मैया, लगेया लगेया मेनू, लगेया लगेया मेनू
सबसे पहले सबसे बढ़ के
दिल में मेरे है ये मेरा वतन
आसमां भी हार जाए
कर ले कोई जतन
मेनू लगेया, हो मेनू लगेया
हो मेनू लगेया लगेया
लागी लगेया लगेया
लागी लगेया कसुम्बी रंग
के ऐसा मेनू लगेया लगेया
लागी लगेया लगेया…
ज़िद पे जो अड़ जायेंगे
जग से भी भिड़ जायेंगे
आबरू इसकी रखने को
अब तो वारी जावां मैं ये जीवन
के ऐसा मेनू लगेया…
अपना लोहा माने दुनिया
ये बनाया है मन
सारा दमख़म डाल के हम
पूरा कर दें वचन
डर से ऊपर उठ गए सर
हौसले हैं बुलंद
इस इरादे को हिला दे
हर किसी में कहां है इतना दम
मेनू लगेया…
ज़िद पे जो अड़ जायेंगे…
Advertisements