फ़िल्म: बाग़ी 2 (2018)
संगीतकार: मिथुन
गीतकार: सईद कादरी
गायक/गायिका: जुबीन नौटियाल
तुमने जो है मांगा तो
दिल ये हाज़िर हो गया
तुमको माना मंज़िल और
मुसाफिर हो गया
तुमने जो है मांगा तो…
लो सफर शुरू हो गया
हफसफर तू हो गया
लो सफर शुरू हो गया
मेरा हफसफर तू हो गया
दिल की बेचैनी को आया
अब कहीं आराम है
तुम ना हो तो सोचता दिल
तुझको सुबहो शाम है
इस कदर तू हर इक पल में
मेरे शामिल हो गया
लो सफर शुरू हो गया…
जबसे तुमने बांह थामी
रास्ते आसान हैं
खुशनुमा है मेरी सुबहें
दिलनशी हर शाम है
ज़िन्दगी के अच्छेपन से
मैं भी वाकिफ हो गया
लो सफर शुरू हो गया…
Advertisements