फ़िल्म/एल्बम: जाने-अनजाने (1971)
संगीतकार: शंकर-जयकिशन
गीतकार: हसरत जयपुरी
गायक/गायिका: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी
तेरी नीली नीली आंखों के
दिल पे तीर चल गए
सूना था संसार हमारा, तूने आन बसाया
ओ शहज़ादी तुझको पा कर, मैंने सब कुछ पाया
मेरे खोये-खोये सपने भी
दिलबर आज मिल गए
तेरी नीली नीली आंखों…
मैंने अपने मन मंदिर में, साजन तुझको बसाया
तू मेरे नैनों का काजल, पलकों बीच सजाया
तेरी मीठी मीठी-बातों पे
हम तो हाय लुट गए
ये देख के दुनिया वालों के
दिल जल गए
जीवन भर हम साथ रहेंगे, करते हैं ये वादा
तुझपर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा
तेरे भोले-भाले मुखड़े पे
हम तो हाय मिट गए
तेरी नीली नीली आंखों…
Advertisements