फ़िल्म/एल्बम: रुस्तम (2016)
संगीतकार: आर्को प्रावो मुख़र्जी
गीतकार: मनोज मुन्तशिर
गायक/गायिका: आर्को प्रावो मुख़र्जी
तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात दीवानी, ना नींद गंवारा
ओ करम खुदाया है, तुझे दिल में बसाया है
खुद टूट के दिल मुझको, इस मोड़ पे लाया है
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, है रश्क सहारा
हो तेरे बिन यारा, बेरंग बहारा
है रात बेगानी, न नींद गंवारा
मैंने छोड़े हैं बाकी सारे रास्ते
बस आया हूं तेरे वास्ते
मेरी सांसों पे तेरा नाम है, पहचान वे
मैंने किये हज़ारों मिन्नतें
मुझे मिली न रब की रहमतें
इक तू ही मेरा अंजाम है, ये मान वे
ओ करम खुदाया है, तुझे दिल में बसाया है
खुद टूट के दिल मुझको, इस मोड़ पे लाया है
ओ तेरे बिन यारा…
Advertisements